Ramgarh

Apr 05 2024, 21:40

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने डिप्लोमा एग्जिट परीक्षा 2024 पर एक वेबिनार का  किया आयोजन






रामगढ़:-राधा गोविंद विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में  डिप्लोमा एग्जिट परीक्षा 2024 पर वेबिनार का आयोजन किया। इसमें जीडीसी इंस्टीट्यूट सेंटर बिलासपुर (सीजी) के प्रख्यात वक्ता  प्रत्यूष स्वर्णकार ने डी.फार्मा के छात्रों के लिए अक्टूबर 2024 में आयोजित होने वाली एग्जिट परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दी।

फार्मेसी में यह पहली बार है की एनबीईएमएस इस वर्ष से सत्र 2022-24 के लिए डी.फार्मा छात्रों के लिए एग्जिट परीक्षा (

Ramgarh

Apr 03 2024, 12:45

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में इस बार लहराएगा कांग्रेस का परचम:-जयप्रकाश भाई पटेल

रामगढ़:-हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में इस बार लहराएगा कांग्रेस का परचम हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि जब से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा की है पूरे क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता में भी एक लहर देखने को मिल रहा है।

निश्चित रूप से आने वाले 20 मई को यहां की जनता कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान कर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाएंगी। आज रामगढ़ के स्थानीय मिलन होटल के सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान, संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन जाकिर अख्तर ने किया। 

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव न होकर खास चुनाव है क्योंकि 10 सालों से केंद्र की सरकार ने लगातार जन विरोधी फैसले लेकर जनता को परेशान कर दिया है।

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को गांवो और बुथो में मेहनत करके लोकप्रिय प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को विजय बनाने का आह्वान किया। अपने संबोधन में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने पार्टी है अलाकमान द्वारा जयप्रकाश भाई पटेल को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर आला कमान को धन्यवाद दिया और कहा कि सिर्फ रामगढ़ विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे रामगढ़ जिले से पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल भारी अंतर से लीड करेंगे।

प्रदेश सचिव सी पी संतन,पूर्व प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा बजरंग महतो, प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, प्रदेश सचिव धर्मराज राम,प्रदेश उपाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ एच् एन यादव, जिला बी सूत्री के उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा,प्रीति दीवान, मंजू जोशी इत्यादि ने भी समारोह को संबोधित किया। 

मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र नाथ चौधरी, चितरंजन चौधरी,राजू महतो, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, सागर महतो, सुजीत पटेल, दिगंबर गुप्ता, बलराम साहू, प्रकाश करमाली, अहसानुल्लाह, राम विनय महतो, जकाउल्लाह,सुधीर मंगलेश प्रदीप साहू,चितरंजन चौधरी, शहजाद खान,जी एस राय, गोपाल मुंडा,जनार्दन पाठक, राजू महतो, भैरव ठाकुर, अनीता देवी, अजीत करमाली, मंजू जोशी, रूपेंद्र महतो, संकेत सुमन,कमलेश महतो, अजमल हुसैन, अनिल मुंडा,अनिल राम, समीर हुसैन, टिंकू खान, आजाद सिंह,गगन करमाली, संजू साव, महेश यादव राजू वर्मा इत्यादि मौजूद थे।

Ramgarh

Mar 29 2024, 22:18

युवा आजसू मोर्चा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि लोकसभा चुनाव में सफलता के लिए एनडीए को मजबूत बनाएं: राजेश महतो


रामगढ़ :-आजसू छात्र रामगढ़ जिलाध्यक्ष देवा महतो के अगुवाई में युवा आजसू मोर्चा के लोगों का स्वागत सह भव्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को रामगढ़ में आयोजित किया गया. इस दौरान उन्हें माला पहनाकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया गया. 

बताते चले कि राजेश महतो को मोर्चा के प्रदेश संयोजक एवं रामगढ़ और हजारीबाग जिला का प्रभारी मनोनीत किया गया है. साथ ही सुबिन तिवारी, अनुराग भारद्वाज, मनोज कुमार, उमेश महतो, अमित दास को भी रामगढ़ जिला का सह प्रभारी मनोनीत किया गया है. 

इसको लेकर इन्हे भव्य स्वागत किया गया. मौके पर राजेश महतो ने कहा कि आजसू छात्र संघ की हमेशा पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर परंपरा रही है। इसे आगे बढ़ने का काम वर्तमान टीम को करना है। उन्होंने कहा कि युवा आजसू मोर्चा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि लोकसभा चुनाव में सफलता के लिए एनडीए को मजबूत बनाएं. कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष नितीश निराला ने की. मौके पर वरीय छात्र नेता अरविन्द कुमार महतो, रामगढ़ नगर परिषद के महासचिव पंकज कुमार, पूर्व चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष राजु गिरी सहित धर्मवीर महतो, अजय आस्था, मुकेश कुमार महतो, अजय यादव आदि मौजूद थे.

Ramgarh

Mar 28 2024, 18:39

मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में वोटर अवेयरनेस फोरम की हुई बैठक।

रामगढ़: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में वोटर अवेयरनेस फोरम की हुई बैठक।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया की आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता हेतु 48 वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया है जो मतदाता प्रतिशत में वृद्धि हेतु लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपस्थित सभी वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया साथ ही उपायुक्त ने वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा की अधिक से अधिक मतदाताओं के बीच वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने वोटर अवेयरनेस फोरम के सभी सदस्यों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में किसी भी मतदाता तथा उनके परिजनों के नाम की जांच करने हेतु प्रोत्साहित करने और जो मतदाता किसी अन्य राज्य के हैं और संबंधित लोकसभा क्षेत्र में रह रहे हैं जिनका मतदाता पहचान पत्र संबंधित लोकसभा क्षेत्र में नहीं बना है वह वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फार्म 6 भर कर निवास कर रहे लोकसभा क्षेत्र में अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं साथ ही किसी मतदाता परिवार के किसी सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उन्हें तत्काल वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से प्रपत्र 6 भरकर मतदाता के रूप में उन्हें निबंध करने हेतु प्रेरित करने का अपील किया गया

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन के दौरान सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों का अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी संस्थान सरकारी या गैर सरकारी मतदान के लिए छुट्टी में गए कर्मियों के वेतन में कटौती नही कर सकती है । अगर ऐसी सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित संस्थान पर ईसीआई के निर्देशानुसार सेक्शन 135B के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने उपस्थित सभी वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों व पदाधिकारी को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।

बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी कनक तिर्की ने उपस्थित सभी वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को सक्षम ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सक्षम ऐप के माध्यम से वैसे दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र जाने में सक्षम नहीं है उन सभी मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप में फॉर्म भरने के उपरांत उन सभी मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पहुंचाने हेतु विभिन्न प्रकार के उपकरणों या संसाधनों से मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। अगर कोई भी मतदाता जो मतदान केंद्र जाने में सक्षम नहीं हो तो उस मतदाता का डिटेल सक्षम ऐप में भरने की अपील की।

Ramgarh

Mar 23 2024, 21:16

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में आज खेला गया फूलों से होली, उपाधि से भी किया गया गण्यमान्य लोगो को सुशोभित


रामग़ढ़: होली के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण विद्या मंदिर प्रबंधन समिति एवं स्कूल के शिक्षक नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के बीच आज धूमधाम से होली महोत्सव का आयोजन किया गया .

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को महामूर्खधीरज की उपाधि से सुशोभित करते हुए उनको सब्जी का ताज बनाया गया एवं नींबू व मिर्च की माला पहनकर स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सचिव विमल किशोर जाजू संयुक्त सचिव अशोक अग्रवाल, महावीर बोंदिया एवं अन्य का लोग उपस्थित थे.

 उन सब को भी सब्जी की माला पहनकर स्वागत किया गया शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा रंगीली होली के गीत गाए गया एवं रंग अबीर लगाकर सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि होली एक भाईचारा का त्यौहार है जिसे खुशनुमा माहौल मे हम सभी को एक दूसरे के साथ रंग अबीर लगाकर खेलना चाहिए यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हम सभी छोटे-बड़े एक दूसरे के सभी भेदभाव भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और होली मनाते हैं इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य द्विवेदी ने कहा कि रंग एक उत्सव का त्यौहार है जिसे सभी को उत्सव पूर्वक मानना चाहिए . 

अंत में स्कूल कमेटी के प्रशासक एसपी सिंह ने धन्यवाद देकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई.

Ramgarh

Mar 21 2024, 21:40

श्री श्याम फागुन उत्सव की तैयारी को मूर्त रूप देने जुटे श्याम दीवाने परिवार


रामगढ़:- ना मैं ऊंच नीच में रहूं, ना ही जात पात में रहूं । बाबा आप मेरे दिल में रहे और मैं औकात में रहूं। इसी भाव संदेश के साथ श्री श्याम फागुन उत्सव को मनाने के लिए आगामी 22 मार्च 2024 को संध्या 6:00 बजे से मारवाड़ी धर्मशाला गोला रोड , चट्टी बाजार रामगढ़ कैंट में श्री श्याम दीवाने परिवार की ओर से श्री श्याम बाबा के फागुन उत्सव को लेकर तैयारी में सभी सदस्य जुटे हुए हैं ।

पूजन संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगा और 7:00 बजे के उपरांत स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजनों स्वरूप हाजरी लगाएंगे। प्रभु श्याम के फागुन उत्सव में सुप्रसिद्ध गायक पिंटू शर्मा द्वारा भजनों के अमृत वर्षा के साथ राधा कृष्ण हनुमान जी की जीव झांकी तैयारी की जा रही है ।

कार्यक्रम को लेकर संस्था के सभी श्याम प्रेमियों ने रामगढ़ के एवं अन्य सभी क्षेत्रों में सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह इस भजन संध्या में उपस्थित हो।

Ramgarh

Mar 14 2024, 18:10

रामग़ढ़: अंबेडकर पार्क में स्वर्गीय राजेंद्र नायक की प्रथम पुंयतिथि मनाई गई

रामग़ढ़:- अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के बैनर तले थाना चौक अंबेडकर पार्क में स्वर्गीय राजेंद्र नायक की प्रथम पुंयतिथि मनाई गई इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य और अन्य समाज के भी लोग इस पुण्यतिथि में शामिल हुए और सभी ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के फाउंडर मेंबर भुवनेश्वर राम ने कहा कि राजेंद्र नायक अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के संगठन को अपने खून से सींचा था और अपने समाज के लिए मर मिटने को हर पल तैयार रहते थे और अनुसूचित जाति ही नहीं सभी सर्व समाज के लोगों के साथ उनका अच्छा लगाव रहता था इसलिए आज सैकड़ो की संख्या में सभी समाज के लोग आज उनके पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए ।

आज सभी लोग यहां से उनके विचार को लेकर जा रहे हैं कि उनके अधूरे सपने को सभी मिलकर पूरा करेंगे जिला सचिव उत्तम पासवान ने कहा कि राजेंद्र नायक सच में अनुसूचित जाति के नायक थे आज हम सभी नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे और उनके जाने से अनुसूचित जाति को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनकी धर्मपत्नी किरण देवी एवं पुत्र सोनू नायक ने पुष्प अर्पित किया और उसके बाद सभी समाज के लोगों ने नम आंखों से कतार बंद होकर के उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया जिसमें मुख्य रूप से भुवनेश्वर राम, राजेंद्र राम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, लोजपा नेता रणजीत राम, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसटी एससी सेल प्रदेश अध्यक्ष अनिल नायक, अनुसूचित जाति उत्थान परिषद जिला सचिव उत्तम पासवान, मनोज प्रसाद, धीरज राम, अजय पासवान, मुकेश नायक, बबलू राम, जिला महासचिव संतोष नायक,नगर अध्यक्ष अविनाश राम, नगर सचिव किशोर रजक,टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अमित सिन्हा, लखेन्द्र पासवान, महेंद्र मुंडा, राजू पासवान, विनोद नायक ,राजेश राम, कांग्रेस नेता बलजीत सिंह बेदी, भाजपा नेता राजेश ठाकुर, ज्ञान महिला समिति संस्थापक विनोद जायसवाल, मोहन पांडे, नागेश्वर नायक, दिलीप नायक, सागर नायक, प्रदीप नायक, सुनील नायक, सुमित नायक, सोनू नायक, सागर नायक, बबलू नायक, भोलाराम, रवि नायक, वीरेंद्र राम, पुन्नू राम नायक, टिंकू खान, प्रदीप कुमार शर्मा, राजन करमाली, जयकुमार राम, रिशु नायक, जगन रविदास, विकास नायक, किशोर नायक, प्रेम नायक, उमाशंकर नायक, शंभू यादव, सागर नायक, शंकर कालिंदी, नैना नायक, रेखा देवी,सीमा देवी, माधुरी देवी, सुमन देवी गगन मुंडा प्रदीप करमाली सूरज पासवान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Ramgarh

Mar 09 2024, 15:59

महाशिवरात्रि में उमडे श्रद्धालू,भक्तिमय हुआ माहौल


रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने भव्य जागरण का किए उद्धघाटन 

रामगढ़:-महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र कैथा के प्राचीन शिव मंदिर कैथा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड पडा। अहले सुबह से भगवान भोले के दर्शन व पूजन को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। केमेटि के द्वारा भव्य जागरण एवं झाँकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया।

 तत्पश्चात भक्तो के बीच खीर महाभोग वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सुनीता चौधरी  ने कहा कि भगवान भोले भक्तो के कल्याण करने वाले ईष्ट प्रभु है।इनके पूजन से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।भगवान शंकर विवधता में एकता के प्रतीक हैं। 

इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा मेले का भी आयोजन कियागया। मेले में सैलानी लुत्फ उठाते दिखे।वहीं भक्त भक्तिमय माहौल में भजन कीर्तन करते दिखे। माननीय विधायक जी ने भगवान से क्षेत्र की मंगल कामना की।वहीं मंदिर समिति अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने महाशिवरात्रि के अवसर पर कैथा प्राचीन शिव मंदिर से भक्तों की जुडी आस्था व प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दिव्य मेले के बारे में जानकारी दी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद एवं मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष देवधारी महतो,सचिव राजकुमार महतो, वार्ड पार्षद रोशन कुमार, राजेंद्र महतो,कमेटी उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,नीरज मंडल मंडल,संदीप महतो,अमित कुमार,संजय कुमार, पुजारी समीर चटर्जी, मिंटू सोनू,इत्यादि। सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Ramgarh

Mar 07 2024, 18:00

रामगढ़: नगर परिषद में फसल बीमा योजना सुनिश्चित करें - रवि कुमार

रामगढ़ : नगर परिषद वार्ड नं 31 एवं 32 में कांकेबार, गोसा, बरधरवा में बुधवार को होल्डंग टैक्स 60% कम करने एवं विकलांग, विधवा महिला, वृद्धापेंशन व्यक्तियों के होल्डिंग टैक्स माफ करने एवं किसानों उचित सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर वार्ड प्रतिनिधि अरविंद महतो के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शामिल हुए साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्ड ग्रामीण क्षेत्र है। लगभग 70% लोग कृषि पर निर्भर करता है उसके बावजूद किसानों के लिए कोई सुविधा सरकार द्वारा नही दिया जा रहा है। मौके पर - मुकेश महतो, सुगेन्द्र महतो, पवन प्रकास, महेश महतो, नेवालाल महतो, चुरामन महतो आदि शामिल हुए।।

Ramgarh

Mar 07 2024, 18:00

राधा गोविंद विश्वविद्यालय में "ड्रोन प्रौद्योगिकी में व्यावहारिक दृष्टिकोण" पर पांच दिवसीय कार्यशाला

रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय में यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला,अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कंप्यूटर साइंस विभाग एवम राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ द्वारा कार्यशाला के चौथे दिन में ड्रोन शो का शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ.निर्मल कुमार मंडल एवम सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ रश्मि ने किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने ड्रोन शो के सफल आयोजन के लिए विभाग को शुभकामनाएं दी।

कार्यशाला के प्रथम दिन का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय बी एन साह , एन आई टी राउरकेला के प्रो० जे० श्रीनिवास, सहायक प्राध्यापक पी.एस. बालाजी, एवम बीआईटी मेसरा कौशिक कुमार ने किया ।

दुसरे दिन एनआई टी राउरकेला के सहायक प्राध्यापक डॉ. के. संपत कुमार ने ड्रोन के प्रारूप को छात्रों को समझाया।

तीसरे दिन राउरकेला के प्रोजेक्ट इंजीनियर डॉ चिकेश रंजन ने ड्रोन सिमुलेशन एंड सॉफ्टवेयर के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की

चौथे दिन एन आई टी एवम राधा गोविंद विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने व्यावहारिक सत्र के दौरान ड्रोन सहित हवाई जहाज के विभिन्न प्रोटोटाइप को राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान के खुले आसमान में फ्लाइट शो के रूप में दिखाया गया।

फ्लाइट शो के दौरान सभी शिक्षकों एवं छात्रों को रोमांचित किया तथा सभी ने तालियां बजाकर खुशी व्यक्त किया।

ड्रोन शो की महत्ता को बताते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने एनआईटी ,राउरकेला के सहयोग से हो रहे इस ड्रोन कार्यशाला की सराहना की और इंजीनियरिंग विभाग को बधाई दी।

पांच दिवसीय कार्यशाला का नेतृत्व इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अवनीश कुमार ,एनआईटी राउरकेला के प्रोजेक्ट इंजीनियर डॉ.चिकेश रंजन , कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार एवम व्याख्याता विपुल कुमार ने किया

मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार,प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार ,इंजीनियरिंग विभाग के सभी शिक्षक गण ,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,व्याख्यातगण एवम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।